खजौली प्रखंड के सुक्की पंचायत में संभावित आगमन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

0
निरीक्षण करते डीएम
खजौली 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आगामी 12 जनवरी 2025 को प्रखंड के सुक्की पंचायत में संभावित आगमन को लेकर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला के पदाधिकारियों के दल ने शनिवार को सुक्की गांव का दौरा किया। इस क्रम में अधिकारियों ने सुक्की घाट टोल स्थित कमला पश्चमी तटबंध का मुआयना किया तथा तटबंध के किनारे हेली पैड निर्माण स्थल का जायजा लिया। हेलीपैड निर्माण को लेकर विभाग के अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया। डीएम श्री वर्मा ने कहा कि पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित किया जाएगा। इससे जिले में बाढ़ की समस्या का जहां समाधान होगा, वहीं कृषकों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। निरीक्षण पश्चात अधिकारियों का दल पुनः मधुबनी लौट गए। बताया जाता है कि प्रखंड के सुक्की घाट टोल स्थित  कमला पश्चमी तटबंध पर तकरीबन 400 करोड़ रुपये की लागत से स्लूईस गेट सह पुल का निर्माण होगा। आगामी 12 जनवरी 2025 को प्रगति यात्रा के क्रम में मधुबनी आगमन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों इसका शीलान्यास किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। एसडीओ सदर अश्वनी कुमार ने बताया कि इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरु कर दी गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पुरानी कमला नदी को पुनर्जीवित कर उसे 40 किमी आगे ले जाकर जीबछ नदी में मिलाने की योजना है। इस मौके पर अपर समाहर्ता शैलेश कुमार, डीडीसी दीपेश कुमार, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, एसडीपीओ सदर टू मनोज राम, सीओ सह प्रभारी बीडीओ डेजी सिंह, झंझारपुर फ्लड टू के सहायक अभियंता गुलाम गौस, पुलिस निरीक्षक अभय कुमार, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह सहित मुखिया अशोक कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार सिंह, सहित अन्य पदाधिकारी व  स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!