तीन जनवरी को प्रो.डॉ. नीलाम्बर चौधरी की जयंती समारोह का होगा आयोजन
जानकारी देते
बेनीपट्टी
शनिवार को डॉ. नीलाम्बर चौधरी महाविद्याल कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से पूर्व एमएलसी दिलीप चौधरी ने आगामी तीन जनवरी को आयोजित होने वाले जयंती समारोह के आयोजन पत्र वितरण के पश्चात् कार्यक्रम की रूप रेखा की जानकारी देते हुए कहा कि प्रो. डॉ. नीलाम्बर चौधरी की 91 वां जयंती समारोह की अध्यक्षता मधुबनी सांसद अशोक यादव करेंगे।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. रामबच्चन राय, उपसभापति बिहार विधान परिषद, पटना करेंगे।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन सहनी, विशिष्ट अथिति हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक, घनश्याम ठाकुर, सदस्य विधान परिषद,मुख्य वक्ता प्रो.संजय कुमार चौधरी, कुलपति,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा और आँगनतुक अतिथियों के स्वागत की जिम्मेदारी डॉ. दिलीप कुमार चौधरी संभाल रहे हैं।