5 जनवरी को निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा रहिका मिडिल स्कूल परिसर में::-कैलाश भारद्वाज
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते
मधुबनी
लेट्स इंस्पायर बिहार के मधुबनी अध्याय के अंतर्गत प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड क्षेत्र मिडिल स्कूल में निःशुल्क मेडिकल जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में मेडिसिन विभाग, हड्डी एवं नस विभाग, मूत्र रोग विभाग, चर्म रोग विभाग, महिला डॉ ,नेत्र रोग विभाग के डॉक्टर आ रहे है। इसके साथ ही नेत्र विभाग के डॉक्टर के द्वारा आंख जांच करने मरीज का निःशुल्क इलाज किया जाएगा। जिन व्यक्तियों को इस मेडिकल कैंप का लाभ लेना हो वो 5 जनवरी दिन रविवार को निःशुल्क मेडिकल जांच का सेवा ले।मिडिल स्कूल रहिका पांच जनवरी समय 9 बजे पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करा लें और 11 बजे से स्वास्थ शिविर का लाभ उठाएं।वहीं मुख्य संरक्षक श्री कैलाश भारद्वाज ने कहा कि रहिका के आस पास ऐसे पंचायत है जहां बहुत ही गरीबी क्षेत्र है वहां के लोग अच्छे इलाज के लिए सक्षम नहीं होते हैं। वैसे लोग आए और निःशुल्क मेडिकल जांच सेवा का फायदा उठाए।इसीलिए हम लोग इस कैंप का आयोजन कर रहे हैं कि वो लोग आए और निःशुल्क मेडिकल जांच सेवा का फायदा उठाए।डॉ अनीता झा जिला समन्वयक ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं खुल कर सामने नहीं आती और अच्छे इलाज के सक्षम नहीं होती इसीलिए हम लोग महिला डॉ को भी बुलाए हैं इस निःशुल्क मेडिकल जांच में कि आस पास क्षेत्र से महिलाएं आए और इलाज कराएं। वहीं राजू झा जिला समन्वयक सह संगठन प्रभारी ने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति उचित जागरूकता नहीं है , लोग छोटे छोटे समस्याएं को बिना डॉक्टर से सलाह लिए हुए ग्रामीण चिकित्सक से दवाई ले लेते हैं और उसका परिणाम होता कि वो एक गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं , इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना , इस शिविर में विभिन्न प्रकार का जांच कर लोगों को उनके शारीरिक समस्याओं का जानकारी देना और उचित सलाह दे उनको जागरूक करना है।डॉ उदयभूषण निराला , कैलाश भारद्वाज, डॉ अनिता झा, राजू झा, काजोल पूर्वे, रीना सर्राफ , सुनीता गुप्ता, पिंकी भारद्वाज , कृष्णा, नीलेंद्र चौधरी,अंकित सिंह आदि मौजूद थे।