उचित मुआवजा नहीं मिलने पर काम नहीं करने देंगे
वार्ता करते जिला के भू अर्जन पदाधिकारी
जयनगर
अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी में बराज निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा चिन्हित स्थलों पर भू-अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा निर्धारित को लेकर दर्जनों भू-स्वामी के द्वारा उचित मुआवजा को लेकर बीते गुरुवार से जारी धरना मंगलवार को भी जारी रहा। बराज निर्माण कार्य 46 प्रतिशत के साथ एक साल के अल्टीमेटम के साथ उचित मुआवजा को लेकर भू-स्वामी को आश्वासन देने पहुंचे जिला भू -अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ठाकुर ने
भू-स्वामी को वाद दायर करने का निर्देश दिया। भू-स्वामी व अधिकारियों के बीच वार्ता शांति और सौहार्द पूर्ण देखा गया। जिला भू -अर्जन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ठाकुर के साथ एसडीएम वीरेंद्र कुमार, डीएसपी विप्लव कुमार, डीसीएलआर तरणिजा,अंचलाधिकारी कुमारी सुजाता समेत अन्य कई पदाधिकारी भी थे मौजूद। वहीं अपने उचित मुआवजा लेने के लिए भू-स्वामी तंबू गाड़कर भू-स्वामी डॉ विनय कुमार हिरा,राज कुमार प्रसाद, पूर्व मुखिया विष्णुदेव यादव, दिलीप चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, विनोद शर्मा, रचना गुप्ता उर्फ गेलू देवी, आसमीन खातुन, मो. हदीश एवं अब्दुल रहीम समेत दर्जनों भूस्वामी द्वारा स्थल पर धरना दिया जा रहा हैं। वहीं भू-स्वामीयों ने बताया कि बाराज निर्माण में हम लोगों के जमीन का अधिग्रहण किया गया। लेकिन भूअर्जन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा एनएच व आवासी क्षेत्र में आवासीय भूमि को कृषि बना दिया गया है। हमारे जमीन की पुनः जांच होनी चाहिए। बावजूद बाराज निर्माण ऐजेंसी व स्थानीय प्रशासन के द्वारा काम कराया जा रहा है। जिसका हम लोग विरोध कर रहे हैं। जिनके जमीन का अधिग्रहण किया गया। कुछ दिनों के अश्वासन के बाद काम किया गया। अधिकारियों द्वारा जो अश्वासन दिया गया। उसका समय समाप्त हो गया। लेकिन हमें उचित मुआवजा व न्याय नहीं मिल रहा है। भूस्वामी ने बताया कि जब तक हमें उचित मुआवजा नहीं मिल जाता तब तक हमारा विरोध और धरना जारी रहेगा। इस अवधि में हम अपने जमीन परकाम नहीं होने देगें। धरना दे रहे भू-स्वामी ने बताया कि अधिग्रहण जमीन का पुनः जांच होनी चाहिए। स्थानीय अधिकारियों के अश्वासन का समय रविवार को समाप्त हो गया। बता दें कि सरकार और जिला पदाधिकारी व भू-अर्जन पदाधिकारी के विरोध में बीते 19 दिसंबर से निर्माण स्थल के समीप भू-स्वामी के द्वारा धरना दिया जा रहा है। बता दें कि जयनगर स्थित कमला नदी पर 405 अब 642 करोड़ रुपये की लागत से बाराज निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर कमला नहर प्रमंडल के सहायक अभियंता विकास कुमार ने बताया कि स्थल की पैमाईश के लिए भूअर्जन विभाग से बात चल रही है। भूअर्जन विभाग द्वारा जमीन अधिग्रहण की जांच की जाएगी। भूस्वामी द्वारा विरोध वाले जगह को छोड़कर बाराज निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।