विद्यालय का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया
कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रों
लदनियां
जिले के लदनियां प्रखंड के पथराही गांव में क्रांतिवीर कृष्णदेव महतो के नाम पर स्थापित केडीएम स्कूल के ग्यारहवीं वार्षिकोत्सव का आयोजन समारोह पूर्वक रविवार को किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सीओ राजीव कुमार रंजन, जिप सदस्य झमेली महरा,बेचू नारायण सहनी, ब्रह्मदेव यादव आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया बेचूनारायण सहने ने की। संचालन शिखा स्वरूपा ने किया। वक्ताओं ने सर्वगुणसंपन्न शिक्षक रहे क्रांतिवीर कृष्णदेव को जहां उनके कृती-व्यक्तित्व व फौलादी पौरुष के लिए याद किया, वहीं उनके मुखिया पुत्र आनंद कुमार को इनकी अनुकरणीय पितृभक्ति के लिए साधुवाद दिया। वक्ताओं ने कहा कि कृष्णदेव बाबू में एक साथ स्तरीय शिक्षक, नेता, समाज सुधारक, पथ प्रदर्शक व जनप्रतिनिधि होने के सारे गुण समाहित थे। उन्होंने जाति की जगह जमात की राजनीति की थी। वक्ताओं ने स्तरीय शिक्षा की स्थानीय जरूरत को पूर्ण कर रहे उक्त शिक्षण संस्थान को निरंतर गति देते रहने के लिए पथराही पंचायत के मुखिया सह संस्था के डायरेक्टर आनंद कुमार की सराहना की। इस अवसर पर आयोजित लोक नृत्य, झिझिया नृत्य,संगीत व भाषण प्रतियोगिता में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने भाग लिया। दहेज- प्रथा,नशा -उन्मूलन, देश प्रेम,अनुशासन, मीडिया के दुष्प्रभाव आदि विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। अलग-अलग प्रस्तुति का संचालन अलग-अलग बच्चों ने किया। मौके पर सरपंच बैद्यनाथ चौधरी, विंदेश्वर सिंह, रणधीर चौधरी, प्रिंसिपल – किरण कुमारी, चन्दन भंडारी, अलका कुमारी, साध्वी मिश्रा, गौरीशंकर चौधरी,नवीन, भरत, देवेन्द्र, अशोक, हर्षिता, वर्षा, रागिनी, नंदिनी, अनित्य, अपर्णा, सौम्या, शिखा स्वरूपा, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।