गीत संगीत की अविरल धारा,आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह
जयनगर
आर्य कुमार पुस्तकालय परिसर में शिव संगीत केंद्र कमला रोड द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में शास्त्रीय सह सुगम संगीत की ऐसी बयार बही कि उपस्थित लोग देर तक झुमते रहे। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम शिक्षिका चांदनी सरगम एवं शिक्षक कृष्ण कुमार द्वारा मंगला चरण में सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा। अन्य शिक्षार्थियों ने अपने सुरीली आवाज से बेहतर गायन प्रस्तुत कर श्रोताओं की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे दुर्गेश कुमार ने अपने सुमधुर ध्वनि से संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को आत्म विभोर कर दिया। चर्चित गायिका पूजा कुमारी ने अपनी मैथिली संगीत गायन से वातावरण को संगीतमय बना दिया। केंद्र के प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार ने राग मिया मल्हार प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर अखिलेश्वर प्रसाद सेवा निवृत प्राचार्य, अशोक जी समेत अन्य मौजूद थें।