बाराज निर्माण में अधिग्रहण जमीन मालिकों का विरोध
कमला बाराज निर्माण कार्य स्थल पर बीडीओ द्वारा भूस्वामी को समझाते
जयनगर
अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला नदी बाराज निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण मामला तूल पकड़ने लगा है। भूस्वामी का विरोध है कि भूअर्जन विभाग द्वारा उचित मुआवजा नहीं दे रहा है। शनिवार को कमला नदी के पूर्वी भाग स्थित बाराज निर्माण हेतु कार्य ऐजेंसी द्वारा काम शुरू किया गया। जिसे तत्काल भूस्वामी द्वारा काम को रोक लगाने की मांग की है। जिसको लेकर मौके पर पहुंचे बीडीओ राजीव रंजन कुमार एवं थानाध्यक्ष अमित कुमार व भूस्वामी मनोज कुमार चौधरी, विष्णु देव चौधरी, राज कुमार गुप्ता, संजय महतों, छोटू गुप्ता, दीपक कुमार चौधरी, गोपाल प्रसाद दिलीप कुमार महतों, सरोज गुप्ता, रिंकू देवी एवं सत्य नारायण गुप्ता के बीच वार्ता हुई। भूस्वामी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दो दिनों का समय दिया गया है। भूस्वामी द्वारा जमीन पर तंबू लगा कर सरकार एवं माननीय जिला पदाधिकारी और भूअर्जन पदाधिकारी के विरुद्ध भूस्वामी के द्वारा लगातार बैठक की जा रही है। भूस्वामी का आरोप है कि भूअर्जन विभाग द्वारा बाराज निर्माण में अधिग्रहण जमीन मालिकों के साथ सौतेलापन व्यवहार किया गया है। आवासीय जमीन को कृषि जमीन दिखाया गया है। जो कहीं से न्याय उचित नहीं है। भूस्वामी ने बाराज निर्माण में भूअर्जन विभाग द्वारा चिन्हित भूमि में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें उचित मुआवजा मिलना चाहिए। करीब 40 भू-स्वामी ने अपने जमीन का उचित मूल्यांकन नहीं किए जाने पर मुआवजा नहीं लिया। बता दें कि जयनगर में 405 करोड़ रुपये की लागत से कमला नदी पर बाराज निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि की अब राशि में बढ़ोत्तरी की गई है। भूस्वामी ने बताया कि 24 जून 24 को उच्च न्यायालय के द्वारा यथावत बनाए रखने का निर्देश दिया है। जबकि 6 अक्टूबर 23 को आयुक्त द्वारा जांच हेतु जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था।अधिकारी :बीडीओ राजीव रंजन कुमार ने बताया कि कार्य स्थल पर सभी भूस्वामी से अनुरोध किया गया है कि सरकार काम है और बाराज निर्माण कार्य होने दे। दो दिनों के भीतर भूस्वामी जिला पदाधिकारी से कागजात साक्ष्य के साथ मिल कर बात रखे।