जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई आयोजित
बैठक करते डीएम मंत्री, विधायक, एसपी
मधुबनी
मधुबनी जिला प्रभारी मंत्री, सह मंत्री खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार पटना श्रीमती लेशी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरडीए मधुबनी के साभागार में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजनान्तर्गत पुल पुलियों,पथो के निर्माण की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में पूर्व से निर्मित जर्जर पुल की जगह नए पुल का निर्माण,बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल की जगह नए पुलों का निर्माण,मिसिंग लिंक पथ का निर्माण,निर्मित पुलों के पहुँच पथ के निर्माण, बसावटों की संपर्कता प्रदान करने हेतु पथों एवं पुल पुलिओ का निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।इस संबंध में सदस्यों द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए,जिस्केअलोक में प्रभारी मंत्री द्वारा सभी संबधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया। उक्त बैठक में सदस्य बिहार विधान परिषद, घनश्याम ठाकुर, सदस्य बिहार विधान सभा बिनोद नारायण झा, अरुण शंकर प्रसाद, सुधांशु शेखर,श्रीमती मीना कुमारी, हरिभूषण ठाकुर,बेचौल, समीर कुमार महासेठ, भरत भूषण मंडल,जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, एसपी सुशील कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती बिंदु गुलाब यादव,डीडीसी दीपेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा हेमंत कुमार सहित सभी संबधित विभागों के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।