December 23, 2024

जिला सम्मेलन में महिला कार्यकरता की भागीदारी अधिक से अधिक होगी सुनिश्चित ;;-सोनी कुमारी 

0
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं 
मधुबनी 
जिला कार्यकर्ता सम्मेलन हेतु महिलाओं की भागीदारी के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष महिला जद(यू.) बिहार सोनी कुमारी द्वारा मधुबनी विधानसभा के अंतर्गत तैयारी बैठक आयोजित की गई । जिसमें मुख्य रूप से जिला सम्मेलन में महिला कार्यकरता की भागीदारी अधिक से अधिक हो इसे सुनिश्चित किया गया, वहीं सोनी कुमारी ने कहा कि जिला सम्मेलन टाउन क्लब मैदान में आयोजित होने वाली है। इसमें जन सैलाब उमरने वाला है, और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा जी के प्रति अपनी उपस्थिति देकर सभी कार्यकर्ता धन्यवाद प्रस्तुत करेंगे । जिस तरह से दरभंगा जिले में एम्स लाने में एयरपोर्ट लाने में केंद्र से अपने जिला के प्रति विभिन्न योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा फंड उपलब्ध कराने में योगदान है। इससे महिला बहुत ही ज्यादा खुश है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने महिलाओं को घुंघट से निकाल कर जनप्रतिनिधि बनाकर उभारे है और 50 प्रतिशत आरक्षण देकर उनको समाज के उच्चतम पायदान पर पहुंचाए हैं। हम सभी महिला साथी मुख्यमंत्री जी पर आगामी चुनाव में विश्वास जताते हुए एनडीए को सभी सीट पर जीत दिलाने का काम करेंगे इस सम्मेलन में मुख्य रूप से हम लोगों के मिथिला के विकास पुरुष राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की उपस्थित रहेंगे । सांसद रामप्रीत मंडल भी उपस्थित रहेंगे। सभी मंत्रीगण  विधायकगण उपस्थित रहेंगे तो हम सभी कार्यकर्तागन भी ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति  देकर आश्वस्त करेंगे 2025 फिर से नीतीश सोनी झा ने मुख्य रूप से सभी प्रखंड से महिलाओं की भागीदारी हो इसके लिए उन्होंने भ्रमण कर जन संवाद भी किया और महिला कार्यकर्ता को बैठक में आने का न्योता दिया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!