अफवाह ,भ्रामक तथ्यहीन खबर पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध अविलम्ब होगी कड़ी करवाई::-डीएम
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने डीआरडीए सभा कक्ष में बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित केद्राधीक्षक, स्टेटीक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया। गौरतलब हो कि बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा संचालित 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन दिनांक 13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) को 12:00 बजे मध्यान्ह से 2:00 बजे अपराह्न तक एक पाली में मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अनुमंडल के 20 परीक्षा केंद्रों एवं झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत 10 कुल 30 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा परीक्षा संयोजक है वही अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार सहायक परीक्षा संयोजक है।परीक्षा के दौरान विधिव्यवस्था के वरीय प्रभार में डीडीसी दिपेश कुमार एवं एसडीपीओ मुख्यालय श्रीमती रश्मि वरीय पुलिस पदाधिकारी होंगी। उक्त परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के तेज-तर्रार पदाधिकारियों को सभी परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक (ऑब्जर्वर) के रूप में प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही जिलास्तरीय तेज -तर्रार पदाधिकारियों को जोनल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। ।ब्रीफिंग के दौरान अभ्यर्थियों के बैठने की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि एक बेंच पर दो से अधिक उम्मीदवार नहीं बैठेंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को अपने साथ अतिरिक्त ई एडमिट कार्ड लेकर उपस्थित होना है। जिसे परीक्षा अवधि में शिक्षक को हस्ताक्षरित करते हुए समर्पित करना है। उन्होंने कहा किया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के मद्देनजर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री या व्हाइटनर, इरेज़र अथवा ब्लेड जैसी सामग्री को लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं उक्त परीक्षार्थी को इस परीक्षा सहित आगामी 5 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र की सारी गतिविधि की निगरानी आयोग द्वारा की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियो ग्राफी के द्वारा कड़ी निगरानी की जाएगी वही सभी केंद्रों पर बायोमैट्रिक व जैमर के इंतजाम रहेंगे।सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में सभी परीक्षा केंद्रों के आस- पास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के दो से ढाई घंटे पूर्व से यथा 9:30 से पूर्वाहन तक अपने संबंधित परीक्षा केंद्र पर पंहुच जाएं। उम्मीदवारों की सघन की फ्रिस्किंग के साथ फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 11:00 बजे पूर्वाह्न के बाद किसी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी का परीक्षा केंद्र में प्रवेश 9:30 बजे पूर्वाह्न से प्रारंभ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाह्न तक सभी अभ्यर्थी अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला साइबर सेल एवं सूचना एवं जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम सोशल मीडिया पर लगातार कड़ी नजर रख रही है।किसी भी प्रकार की अफवाह ,भ्रामक तथ्यहीन खबर पाए जाने पर संबधित के विरुद्ध अविलम्ब कड़ी करवाई भी की जाएगी।उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार,अपर समाहर्ता शैलेश कुमार,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार,वरीय कोषागार पदाधिकारी कन्हैया लाल गोस्वामी, ,वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ परिमल कुमार,सहित संबधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहितसभी संबंधित केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।