एसडीएम की ततपड़ता से विलुप्त हो रहे डोका पक्षी को किया गया वन विभाग के हवाले
पक्षी
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड अन्तर्गत कछरा गांव के उकमा बाध में खेती करने के क्रम में किसान को विलुप्त हो रहे एक डोका नाम के पक्षी पर नजर पड़ी, ज़ब किसान ने उसे करीब से देखा तो वह जख़्मी था और उड़ने में असमर्थ था। उक्त किसान ने तत्काल इसकी सुचना अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा को दी। जहाँ उन्होंने ततपड़ता से वन विभाग को इसकी सुचना देकर पक्षी को वन विभाग के सुपुर्द करा दिया।एसडीएम ने बताया कि आज के वर्तमान समय में यह पक्षी काफ़ी कम हो गया है और विलुप्त के कगार पर है ऐसे में पर्यावरण की रक्षा के लिए जीव जंतुओ की रक्षा करना बहुत जरूरी है।