उच्चैठ -कालिदास महोत्सव रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न,अभूतपूर्व सफलता को लेकर एसडीएम को मिल रही है बधाईयां
मधुबनी
मोहन झा
पर्यटन विभाग, बिहार सरकार और जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिले के बेनीपट्टी उच्चैठ स्थित कालीदास विद्यापति साइंस कॉलेज में दो दिवसीय उच्चैठ कालिदास महोत्सव 2024 का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव उत्साहपूर्ण, एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया। सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न होने पर कार्यक्रम के संयोजका बेनीपट्टी के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा को जिला प्रशासन, जिले के जनप्रतिनिधियों ने बधाई दी है। राजकीय समारोह उच्चैठ-कालिदास महोत्सव दो दिवसीय 7 एव 8 दिसंबर को मनाया गया। यह कार्यक्रम मिथिला के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। दूसरी बात इस महोत्सव के नाम पर देश के गन मान्य विद्वानों के द्वारा सेमिनार यानी संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
देश के चर्चित मैथिली कलाकार, और हॉलीवुड के कलाकारों ने दो दिन शाम के समय रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। हजारों की भीड़ उक्त कार्यक्रम को देखा और आयोजन को सम्मान के साथ प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी किए गए। अतिथियों का मिथिला परंपरा के अनुसार पागल,डोपटा और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न करने में बेनीपट्टी के विधायक विनोद नारायण झा, हरलाखी के विधायक सुधांशु शेखर, एमएलसी घनश्याम ठाकुर, मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव, ने कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की सफलता पर बेनीपट्टी के अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती मनीषा जो कार्यक्रम के संयोजका थी उन्हें बधई और शुभकामना दिया है।
इसी तरह कार्यक्रम के दूसरे दिन कालिदास के विषय पर परिसंवाद यानी सगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे देश के नाम चिन्ह विद्वान रंजीत झा सरस, डॉ महेंद्र नारायण राम, आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी , डॉ देवनारायण झा, प्रोफेसर लक्ष्मी निवास पांडेय, ने भी कार्यक्रम को सफलतापूर्व संचालन करने के लिए बेनीपट्टी एसडीएम श्रीमती मनीषा को बधाई और शुभकामना दी। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने राजकीय महोत्सव दो दिवसीय उच्चैठ कालिदास महोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न होने पर कार्यक्रम में लगे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी और कार्यक्रम के संयोजका एसडीम मनीषा को बधाई और शुभकामना दी है। वही कार्यक्रम में भाग लेने आए मिथिला मैथिली के सम्मानित कलाकार और हॉलीवुड के कलाकारों ने भी कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए एसडीएम को बधाई और शुभकामना दी है।
दो दिवसीय महोत्सव को स्थानीय सभी अखबार ने प्राथमिकताक साथ खबर प्रकाशित कर आम लोगों तक कार्यक्रमक की जानकारी साझा की है।कार्यक्रम में मौजूद क्रीम लोगों में बेनीपट्टी प्रमुख सोनी दवी,अरेर दक्षिण पंचयात के पैक्स अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप झा बासु, मुख्य पार्षद नगर पंचयात बेनीपट्टी मंजू देवी, जदयू के वरिष्ठ नेता बचनु मंडल, उप मुख्य पार्षद दीप शिखा सहित बड़ी संख्या में शासन प्रशासन के आला अधिकारी व आम जन का भीड़ उमरा हुआ था।
उच्चैठ कालिदास डीह को पर्यटन स्थल घोषित कर एक भव्य मंदिर निर्माण की उढी मांग
महाकवि कालिदास मिथिला के मधुबनी जिला के बेनीपट्टी नगर पंचायत अन्तर्गत उच्चैठ के थे । जिसका बड़ा साक्ष्य कालिदास डीह है। जिसपर अभी विद्यालय, मंदिर और थुम्हानी नदी के किनारे शक्तिपीठ छिन्नमस्तिका उच्चैठ भगवती की मंदिर अवस्थित है । यहाँ प्रत्येक वर्ष सरकारी स्तर से दो दिवसीय उच्चैठ-कालिदास राजकीय महोत्सव का आयोजन होता है। जिसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी । उच्चैठ कालिदास डीह को अतिशीघ्र पर्यटन स्थल घोषित कर एक भव्य मंदिर निर्माण की मांग सरकार व प्रशासन से आमलोगों ने किया है । उच्चैठ कालिदास डीह की अपनी ऐतिहासिक व पौराणिक महत्व को देखते हुए यहाँ पुरातात्विक खुदाई कराये जाने की मांग भी की गई है । समाजसेवी कमल कुमार झा ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध उच्चैठ भगवती स्थान व कालिदास डीह का अतिशीघ्र जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य कराने के साथ-साथ पर्यटन स्थल की दर्जा मिलने से इन स्थलों पर और चार-चाँद लग जायेगा और इससे पर्यटकों को एक नया अनुभव तो होगा ही इसके साथ ही रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे । जहाँ तीर्थाटन के साथ ही पर्यटन को बढ़ावा मिलेगी। वहीं लोगों का पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी रोजगार के साधन भी बढेंगे इससे लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी । जिससे बेरोजगारी , मुखमरी दूर होगी साथ ही इस क्षेत्र से पलायन भी रोकेगी । यहाँ पर्यटन के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने के साथ ही पर्यटक सुविधाओं के विस्तार पर ध्यान देने की भी दरकार है। इस क्षेत्र में सीजनल नहीं, बल्कि सालभर पर्यटन गतिविधियां संचालित हों। ऐसे में पर्यटक स्थलों पर तेजी से मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं ।
ReplyForward
|