बड़ा हादसा टला,चलती हुई ट्रेन की डिब्बे को छोड़कर कर इंजन करीब एक किलोमीटर आगे तक निकल गई।
ट्रेन इंजन
खजौली
शुक्रवार को जयनगर -दरभंगा रेलखंड पर इनरवा – ठाहर गांव के पास गुमती संख्या 25 और 26 के बीच जयनगर से चलकर आनन्द विहार टर्मिनल जाने बाली गरीब रथ एक्सप्रेस की डिब्बा (बोगी) से अलग हो जाने के कारण एक बड़ी रेल हादसा होने टल गया।मालूम हो कि जयनगर से चलकर आंनद विहार तक जाने बाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की खजौली रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ किलोमीटर दक्षिण गुमती संख्या 26 क्रॉस करने के बाद ट्रेन की इंजन और डिब्बा के बीच लगी सीबीसी और बेबी कॉपलर खुल के अलग हो जाने के कारण चलती हुई ट्रेन की डिब्बे को छोड़कर कर इंजन करीब एक किलोमीटर आगे तक निकल गई। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों के बीच कुछ छन के लिए अफरा तफरी का माहौल बन गया था।वहीं ट्रेन में मौजूद पैंट्रीकार के कर्मीयों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बिना इंजन की पटरी पर दौर रही डिब्बे को अंदर से चेन खींचकर डिब्बे को रोकने के बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस लिया। इस दौरान करीब आधा घन्टे से अधिक समय तक खजौली और राजनगर के बीच रेलवे ट्रेक अवरुद्ध रहा। वहीं ट्रेन में मौजूद गार्ड बिके सिंह ने बताया कि 12 :44 बजे ट्रेन अचानक रुक गई।बाद में पता चला कि इंजन डिब्बे (बोगी) से अलग होकर चली गई है।वहीं पुनः लोको पायलट के द्वारा इंजन और डिब्बे(बोगी) के बीच सीबीसी और बेबी कॉपलर जोड़ने के बाद 1:15 मिनट पर ट्रेन यहां से रवाना हुई ।