दो दिवसीय कालिदास उच्चैठ महोत्सव आगामी 7 और 8 दिसंबर को होगा भव्य आयोजन
जानकारी देते एसडीएम मनीषा
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी नगर पंचायत अन्तर्गत उच्चैठ भगवती स्थान के पूर्व उत्तर स्थित कालिदास विद्यापति साइंस कॉलेज के प्रांगण में कालिदास उच्चैठ महोत्सव कार्यक्रम का दो दिवसीय आयोजन आगामी 7 और 8 दिसंबर को होने जा रहा है. जिसमें एक से बढ़कर एक नामचीन कलाकार आ रहे हैं जिन्होंने अपने कला के प्रदर्शन से देश और विदेश में भी भारत का नाम व मान बढ़ाया है.इस कार्यक्रम को लेकर जिला व अनुमंडल प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारीयां पुरी कर ली गई है।उक्त सभी बातों की जानकारी व कार्यक्रम के रूप रेखा पर विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम मनीषा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी दोनों दिन एक से बढ़कर एक कलाकार कार्यक्रम में अपना जलवा बिखेरते नजर आयेंगे. पहले दिन आँगनतुक अतिथियों के आसन ग्रहण के बाद संध्या 4 बजे कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रजवलित कर किया जायेगा,इसके बाद कुंज बिहारी मिश्र का भगवती वंदना और स्वागत गायन के उपरांत अतिथियों का सम्मान मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा व मोमेंटो के साथ किया जायेगा. इसके बाद स्वागत सम्बोधन व आगत अतिथियों का सम्बोधन होगा. इसके बाद संध्या 6:15 बजे से संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें नामचीन व ख्याति प्राप्त मैथिली कलाकार बिनोद ग्वार,बॉलीवुड गायन एवं हास्य कलाकार किशोर भानुशाली जिसे देवानंद के भी नाम से जाना जाता है के आलावा प्रसिद्ध मैथिलि कलाकर कुंज बिहारी मिश्र, पाठक जी समूह, निशिता कुमारी झा व बॉलीवुड गायन तुबा खान अपने कला का रंग बिखेरने आ रहे हैं.कार्यक्रम के दूसरे दिन 8 दिसंबर को दीप नारायण विद्यार्थी के मंच संचालन कालिदास के विषय में दिन के 11 बजे से 4:30 बजे तक सेमिनार व कवि गोष्टी सत्र होगा.इसके बाद संध्या 5:15 बजे तक स्कूली बच्चों के द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके बाद संध्या 5:30 बजे से रात के 10 बजे तक संस्कृतिक कार्यक्रम ख्याति प्राप्त प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से बॉलीवुड कलाकार जॉली मुखर्जी निधि राज अपने कला का प्रदर्शन करते दिखेंगे.इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा समापन सम्बोधन, धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर बिहार विधान परिषद सदस्य घनश्याम ठाकुर एवं बिहार विधान सभा सदस्य हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर मंचाशीन रहेंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता हेतु जिन वक्ताओं को आमंत्रित किया गया है उसमें बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा, शिक्षाविद डॉ. संत कुमार चौधरी, एवं वरीये विद्वान् संजीत झा सरस,डॉ. महेंद्र नारायण राम, आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी, प्रो. देव नारायण झा, प्रो. लक्षमीनारायण पाण्डेय के नाम शामिल हैं. दूसरे दिन कवि गोष्टी एवं उद्घाटन सत्र ललित कुमार ठाकुर के मंच संचालन में किया जायेगा जहाँ कवियों को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग दुपट्टा एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा।
ReplyForward
|