December 23, 2024

पैक्स चुनाव का मतगणना कड़ी सुरक्षा में हुआ सम्पन्न, सबसे अधिक वोट से विजयी हुए प्रदीप झा बासु

0
 प्रदीप झा बासु
बेनीपट्टी
प्रखंड के 22 पैक्सों के चुनाव का परिणाम मतदान के समाप्ति के बाद 3 दिसंबर मंगलवार को ही साम के सात बजे से आना शुरू हो गया। मतगणना श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। जहाँ देर रात तक मतगणना चलता रहा। इस बीच सभी उम्मीदवारों की धरकने तेज रही।पैक्स अध्यक्ष पद पर बड़ी संख्या में वैसे प्रत्याशी विजय हुए जो पूर्व में भी पैक्स अध्यक्ष थे।प्रखंड के 22 विभिन्न पैक्सों के लिए जिन प्रत्याशीयों पर लोगों ने भरोसा कर उन्हें जीत दिलाई उनमे अरेर दक्षिणि पंचयात से प्रदीप झा बासु, जो चुनाव में सबसे अधिक वोट से विजयी हुए।नवकरही से प्रवीण झा,अरेर उत्तरी से विक्रांत सिंह,मनपौर से राजेंद्र कुमार झा, त्योंथ से विवेक राय,परकौली से मनोज ठाकुर,धगजरी से प्रकाश चंद्र मिश्र, सलहा से चांदनी कुमारी,समदा से प्रभु नारायण मिश्र,गंगुली से विनय कुमार झा,परजुआर से दिलीप कुमार झा,नागदह बलाइन से श्रीरमण चौधरी,कपसिया से संजीव कुमार मिश्र,पाली से नूतन देवी,ब्रह्मपुरा से कृष्ण कुमार झा,बर्री से सत्यजीत राय,परौल से सुनील कुमार,मुरेठ से विद्यानंद झा,बिशनपुर से रविन्द्र कुमार सिंह,शाहपुर से काशीनाथ झा,मेघवन से मो. परवेज आलम और ढंगा से दुर्गानंद झा के नाम शामिल हैं.इस मतगणना को लेकर शासन प्रशासन के तरह से कड़ी चौकसी बरती गई और मतगणना की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष रखने के लिए सिसिटीवी की भी निगरानी की गई थी। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी एसडीएम बेनीपट्टी मनीषा और बीडीओ सह आरओ महेशवर पंडित व पुलिस के आला अफसरान लगातार करते दिखे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!