December 23, 2024

डीएम-एसपी का खुटौना के पंचायतों में भ्रमण

0
निरीक्षण करते डीएम एसपी 
खुटौना
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बुधवार को  खुटौना एवं दुर्गीपट्टी पंचायतों का औचक भ्रमण किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, फुलपरास एसडीएम अभिषेक कुमार, बीडीओ गिरीश चंद्रा तथा सीओ विजय प्रकाश आदि समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे। डीएम ने सर्वप्रथम अधिकारियों के साथ दुर्गीपट्टी के निर्माणधीन पंचायत सरकार भवन स्थल पंहुचे और निर्माण का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उच्च विद्यालय के परिसर में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। इसके उपरांत डीएम व अधिकारी पैदल मार्च करते हुए दुर्गा स्थान स्थित पंचायत भवन पहुंचे और स्थानीय मुखिया उमेश दास एवं अन्य लोगों से सरकारी योजनाओं से संबंधित मुद्दों पर बातचीत की इसके बाद डीएम व अधिकारियों का काफिला खुटौना पंचायत के वार्ड 1 के शंकरपुर स्थित अमृत सरोवर तालाब ब्रह्मस्थान पोखर पहुंचे। वहां उन्होंने ब्रह्म स्थान पोखर एवं इसके किनारे स्थित मंदिरों एवं देवस्थानों के संबंध में मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार साह एवं वार्ड सदस्य छेदी साह आदि से बातचीत की।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!