शराब माफिया ने सड़क किनारे बैठे एक स्कूली छात्र को गोली मारकर की हत्या
घटना स्थल पर जांच करते पुलिस
खजौली
बुधवार को थाना क्षेत्र के सुक्की मैना टोल वार्ड 14 स्थित अज्ञात शराब माफिया ने सड़क किनारे बैठे एक स्कूली छात्र को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था मे छात्र को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए आनन फानन में स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां स्थिती गंभीर देखते हुए डयूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। छात्र की पहचान उसी गांव के ही राज प्रसाद के एकलौता पुत्र अस्मित कुमार उर्फ पवन उम्र करीब (12) के रूप में हुआ है। पुलिस ने घटना स्थल से मिस फायर खोखा भी बरामद किया है।जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे के आस पास सुक्की मैना टोल स्थित घटना स्थल के आस पास शराब के कारोबार में जुड़े शराब माफिया के साथ स्थानीय कुछ युवक के साथ विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर शराब माफिया के द्वारा दिन के करीब 3 बजे के आस पास सड़क किनारें क्रिकेट खेलने के इंतजार में खड़े स्कूल छात्र को एक बाइक पर सवार तीन युवक ने पिछे से सर में गोली मारकर फरार हो गया।जबकी एक गोली सड़क किनारें बने घर के दीवाल में जा लगा। वहीं घटना के बाद से परिजन सहित पूरे गांव में मातमी गमगीन में डूब चुका है। वहीं एकलौता पुत्र की मौत के खबर से हंसता खेलता सारा परिवार चित्कार में बदल चुका है। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।