कड़ी सुरक्षा के बीच बेनीपट्टी में 53.47 प्रतिशत मतदान
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड में पांचवे चरण के लिए हुआ पैक्स चुनाव मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया.ज्ञात हो की प्रखंड के 22 पैक्सों के लिए 62 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जहाँ पुलिस की जबरदस्त तैनाती की गई थी ताकि मतदान के बीच किसी तरह की विधि व्यवस्था में कमी नहीं रहने पाये और मतदाता भयमुक्त माहौल में अपने मतधिकार का प्रयोग कर सके.पांचवे चरण के पैक्स चुनाव हेतु मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हुआ जो साम लगभग पांच बजे तक चला.प्रखंड के सभी 22 पैक्सों में कुल मतदान लगभग 53.47 प्रतिशत रहा. चुनाव को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी महेशवर पंडित व पुलिस के आला अधिकारी लगातार सभी बूथों का जायजा लेते दिखाई दिये. बता दे की मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद प्रखंड के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी में मंगलवार 3 दिसंबर को ही मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराई जायेगी।