December 23, 2024

स्वास्थ्य मंत्री ने 49 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल मधुबनी का किया उद्घाटन,

0
कार्यक्रम को उद्घाटन करते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय 
मधुबनी 
संस्कृत उच्च विद्यालय मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा मधुबनी जिला अंतर्गत 25.49 करोड़ की लागत से मॉडल सदर अस्पताल की सेवा का शुभारंभ किया, वहीं 2.05 करोड़ की लागत से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैलांचा एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मधुबनी टोल का उद्घाटन भी किये तथा 9.42 करोड़ की लागत से 22 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास भी किये। मधेपुर के द्वालख,टंगराहा, बकुआ ,घोघरडीहा के देवनाथ पट्टी, परसा,लौकी के ठाड़ी, मनसापुर, औराहा, नरहिया, खुटौना के बीरपुर भजनहा बेनीपट्टे के पाली, ब्रह्मपुरा,  करही,बिशनपुर, बासोपट्टी के भैयापट्टी ,भलुआही, घोरबांकी, बाबूबरही के सतधारा, कलुआही के हरिपुर डीह टोल , लदनिया के  महुलिया एवं योगिया में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया। इस अवसर पर एमएलसी घनश्याम ठाकुर, विधायक सुधांशु शेखर, विधायक हरीभूषण ठाकुर बचौल, शंकर झा, देवेंद्र प्रसाद यादव, रणधीर खन्ना उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!