5वीं रैंक हासिल करके सिविल जज बनीं शिल्पा रानी
शिल्पा रानी
मधुबनी
28 नवम्बर की शाम जारी हुए 32 वीं बिहार न्यायिक सेवा के परिणाम में समस्त बिहार में 5वीं रैंक हासिल करके सिविल जज बनीं शिल्पा रानी ने अपने परिजनों के साथ साथ मधुबनी जिले का नाम रोशन कर दिया है। शिल्पा मूलरूप से बिहार के मधुबनी जिले के लोहना गांव की निवासी है। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है। शिल्पा की माता श्रीमती ज्योत्सना झा और पिता श्री शिवानन्द झा,जो दर्शनशास्र के प्रोफेसर हैं, अपनी बेटी की सफलता से गदगद हैं। शिल्पा के परिवार में उनके अलावा एक बड़ी बहन और छोटा भाई भी है जो दरभंगा मेडिकल कालेज में डॉक्टर हैं। परिजनों के अनुसार शिल्पा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थी और उसने बेहद लगन और मेहनत के साथ अपने जज बनने के सपने को पूरा किया ।शिल्पा ने एन एल यू रांची से अपनी बी एएल एल बी की पढ़ाई 2019 में पूरी की और आगे जज बनने की तैयारी दिल्ली में रह कर की और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से ही लॉ में परास्नातक कर रही हैं। शिल्पा ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता, परिवारजनों, शिक्षकों, और दोस्तों को दिया जो सदैव हर परिस्थितियों में उसके साथ खड़े रहे और परीक्षा की तैयारी के दौरान असफलता मिलने पर हौसला बनाए रखने का साहस दिया। शिल्पा ने अपने जज बनने पर बेहद खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि वो हमेशा कानून और समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहेंगी।