December 23, 2024

आज सुबह 10:45 बजे झंझारपुर स्टेडियम पहुंचेंगे ,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

0
 सज-धज कर तैयार है मंच 
झंझारपुर
 शनिवार 10:45 में ललित कर्पूरी स्टेडियम में क्रेडिट आउट रिच कार्यक्रम में शामिल होने  पहुंचेगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ।वित्त मंत्री शुक्रवार शाम ही मिथिला हाट पहुंच रहीं है ।शनिवार को दिन के 12:30 बजे तक वह स्टेडियम में रहेंगी। इस दौरान वे मिथिला पेंटिंग और मिथिला के ख्याति प्राप्त कलाकारों से मुलाकात भी करेंगे। मुख्य कार्यक्रम में रोजगारोन्मुखी ऋण वितरण करेंगे।  हजारों की संख्या में लोगों को स्व रोजगार मिलेगा।विभिन्न प्रकार के योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यक्रम के सहसंयोजक सीनियर मैनेजर ने बताया कि हमारा पंडाल पूरा भरेगा और उसमें विभिन्न बैंकों से ऋण प्राप्त करने वाले लोगों को बुलाया गया है।सभी सांसद, विधायक और विधान पार्षद आमंत्रित हैं।क्रेडिट आउट रिच कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी एमपी, एमएलए, एमएलसी को आमंत्रित किया गया है। बताया कि दरभंगा और मधुबनी के सभी सांसद राज्यसभा सांसद,एमएलए, एमएलसी विशेष आमंत्रित है। वित्त मंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी आ रहे हैं। मिथिलाहाट में  सम्राट चौधरी भी रात्रि विश्राम करेंगे।  उपमुख्यमंत्री के आप्त सचिव द्वारा दी गई मिनट 2 मिनट जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम दरभंगा के सांसद डॉक्टर धर्मशिला गुप्ता के आवास से सड़क मार्ग द्वारा चलकर संध्या 7.30 में वित्त मंत्री मिथिलाहाट पहुंचेंगे। शनिवार 10:45 से 12:30 तक झंझारपुर स्टेडियम में क्रेडिट आउट रिचकार्यक्रम करने के बाद वह मधुबनी के सौराठ गांव पहुंचेंगे।  जहां 2:15 से 3:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होकर 3:15 में हवाई मार्ग से  पटना के लिए रवाना होंगे। शुक्रवार संध्या 5:00 बजे से ही आम लोगों के लिए मिथिलाहाट का प्रवेश बंद कर दिया गया है। 7:30 बजे वित्त मंत्री के पहुंचने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई। रिसोर्ट के 25 लग्जरी रूम पूरी तरह वित्त मंत्री एवं उनकी टीम के लिए सुरक्षित रखा गया है। सुबह वित्त मंत्री के मिथिलाहाट से निकलने के बाद  आम लोगों के लिए खोला जाएगा।शनिवार को मिथिलाहाट से झंझारपुर तक 46 बिंदुओं पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं। सभी ड्राप जगहों पर सुरक्षा कड़ी रहेगी।  एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि जिला से एक कंपनी पुलिस बल पहुंच चुकी है। रात्रि प्रवास के लिए अतिरिक्त व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन झंझारपुर शहर के होटल को अलर्ट मोड में तैयार रहने को कहा है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!