केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण दो दिवसीय कार्यक्रम में मधुबनी पहुंची
मधुबनी
केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण शुक्रवार की शाम पहची झंझारपुर। झंझारपुर स्थित मिथिला हाट में रात्रि विश्राम करेंगी। वित्त मंत्री शनिवार को ललित कर्पूरी स्टेडियम, झंझारपुर में करीब 1021 करोड़ रुपये का रोजगारोन्मुख ऋण बांटेंगी।मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच एवं स्टालों का दौरा एवं मधुबनी कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत करेंगी। श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री, भारत सरकार शनिवार समय –10.45 बजे सुबह मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच एवं स्टालों का दौरा करेंगी। झंझारपुर स्टेडियम में 02.45 बजे दोपहर मधुबनी कलाकारों और पद्म पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी करेंगी ।