एनडीए सरकार में दो एम्स वाला दूसरा राज्य बनने जा रहा बिहार – डॉ किरण कुमारी झा
डॉ किरण कुमारी झा
मधुबनी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महिला मोर्चा के पुर्व उपाध्यक्ष सह मधुबनी के नेत्री डॉ किरण कुमारी झा ने कही है कि दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी इसके साथ ही 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया जो मिथिला क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो गया। इसमें रोड, रेल और गैस इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स हैं। ये बिहार की विकास को तेजी से रफ्तार देगा और बिहार का महत्वपूर्ण स्मार्ट सिटी बनेगा। पत्रकारों को बताते हुए डॉ किरण कुमारी झा ने कही की एनडीए सरकार में दो एम्स वाला दूसरा राज्य बन गया है बिहार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने दरभंगा में एम्स बनने से मिथिला के क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। एनडीए सरकार में इससे मिथिला के विकास का नया दौर शुरू हुआ है। यह बिहार का पटना के बाद दूसरा एम्स होगा दरभंगा। डॉ किरण कुमारी झा ने कही कि दरभंगा में एम्स निर्माण से दरभंगा एवं मिथिला के क्षेत्रों के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। जिससे स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। 1264 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा। दरभंगा एम्स से मिथिला के विकास को नई गति मिलेगी। दूसरे एम्स से स्वास्थ्य सेवा को नई ऊंचाई मिलेगी लगभग 15 जिलों और 8 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।जिसका फल स्वरुप एनडीए सरकार में लगातार हो रहे विकास कार्यों से पुनः जनता 2025 में एनडीए सरकार को प्रचंड बहुमत से जिताने का काम करेगी।