फर्जी नर्सिंग होम,अवैध अल्ट्रासाउंड केंद्रों का नियमित रूप से औचक जाँच कर उनके विरुद्ध करे कड़ी कारवाई::–जिलाधिकारी
बैठक करते डीएम
मधुबनी
जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न मानकों में अक्टूबर माह में ओवर ऑल प्रदर्शन में कलुआही प्रथम तो सबसे अंतिम पयदान पर लखनौर पाया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निम्न प्रदर्शन करने वाले अपने प्रदर्शन में सुधार करे अन्यथा लागातार निम्न प्रदर्शन पाये जाने पर कार्रवाई के साथ साथ विभाग को भी सूचित किया जाएगा। ई टेलीमेडिसिन की समीक्षा के क्रम में डॉ0 अभिषेक कुमार सिंह,डॉ निक्की कुमारी,डॉ प्रीति कुमारी,डॉ अनिल कुमार एवं डॉ अभिषेक कुमार द्वारा ई टेलीमेडिसिन सेवा में निम्न प्रदर्शन को लेकर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई एवं सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के निबंधन एवं प्रसव पूर्व जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए इसमें और भी सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को आईएफए एवं कैल्शियम टेबलेट शत प्रतिशत उपलब्ध कराए जाने को लेकर एएनएम के माध्यम से से विशेष प्रयास करने का निर्देश दिया।। संस्थागत प्रसव की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिया गया कि सभी बीसीएम आशावार उपलब्धि की समीक्षा करें, जिससे यह पता चल सके की आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा कहां प्रसव कराया गया। अच्छे प्रदर्शन करने वाली आशा को प्रात्साहित करने का भी निर्देश भी दिया,साथ ही वैसे आशा एवं एएनएम को चिन्हित कर करवाई करने का निर्देश दिया,जिनके द्वारा गर्भवती महिलाओं को बिना किसी विशेष कारण से निजी नर्सिंग होम में प्रसव हेतु भेजा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार के विचौलियो की भूमिका पर कडी नजर रखने का निर्देश दिया , साथ ही चतुर्थ ए0एन0सी0 के बाद विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से कर्मी एवं डॉक्टर उपस्थित रहे इसे हर हाल में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह का वेतन बायोमेट्रिक उपस्थिति के आलोक में ही देना सुनिश्चित करे। जिलधिकारी ने उपस्थित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए संबधित सीओ को रिपोर्ट करे।उन्होंने आयुष्मान भारत की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि एम आशा ऐप को शत प्रतिशत क्रियान्वित करते हुए सभी आशा के द्वारा सभी प्रकार के डाटा को इस ऐप पर दर्ज किया जाए। गौरतलब हो कि 300 से अधिक आशा का ऑपरेटर आईडी आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए बनाया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की आशा द्वारा घर-घर जाकर 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग सहित अन्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए।जिलधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीयो को निर्देश दिया कि अवैध नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों को लेकर लगातार जाँच अभियान चलाते रहे साथ ही दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध त्वरित करवाई भी करे। उन्होंने कहा कि पंजीकृत नर्सिंग होम एवं अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जाँच कर यह सुनिश्चित करे कि वे विभागीय दिशा निर्देश एवं मानकों का अनिवार्य रूप से पालन करे। इसके अतिरिक्त जिलधिकारी ने उन्होंने सर्वे रजिस्टर अपडेट करने, टेली मेडिसिन, परिवार कल्याण कार्यक्रम के साथ-साथ आशा के रिक्त पदों पर नई आशा का चयन करने तथा कार्य संपादित नहीं करने वाले आशाओं को चयन मुक्त करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश भी दिए । बैठक में सिविल सर्जन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी,डीएमओ दया शंकर सिंह, डीपीएम पंकज कुमार,डीपीओ आईसीडीएस, जिला स्वास्थ्य समिति के सभी सलाहकार, सभी स्वास्थ्य अधीक्षक व उपाधीक्षक, जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों आदि उपस्थित थे।