टूर्नामेंट न केवल युवाओं को अपने कौशल दिखाने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देते हैं ::- जिलाधिकारी
कार्यक्रम में शामिल डीएम, विधायक,एम एल सी
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने राम निरंजन जनता डिग्री महाविद्यालय रामपुर माधवपुर के खेल मैदान में आयोजित एमपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट T20 के 8 वे सीजन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों एवं आयोजको को शुभकामनाएं भी दी। प्रत्येक साल के भांति इस साल भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जो 8 दिसंबर 2024 तक चलेगा ।क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 21 नवंबर 2024 से 8 दिसंबर 2024 तक प्रतिदिन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में जहाँ खेलभावना प्रबल होगी, वही खिलाड़ियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट न केवल युवाओं को अपने कौशल दिखाने का मंच प्रदान करते हैं, बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देते हैं।” उन्होंने आयोजन समिति को जिले में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बधाई भी दी।