December 23, 2024

अंतिम दिन 39 लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए कराया नामांकन 

0
नवकरही प्रवीण कुमार झा
 गांगुली प्रेमशंकर राय
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए बेनीपट्टी प्रखंड के अलग अलग पंचायतों से कुल 39 लोगों ने अपने नामांकन का पर्चा बीडीओ सह आरओ महेश्वर पंडित के समक्ष दाखिल किया है। अध्यक्ष पद के लिए जिन 39 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया, उनमें करहारा से आरिफ हुसैन, वरुण कुमार यादव व सूरज लाल यादव, गंगुली से विनय कुमार झा, प्रेमशंकर राय व रोहित कुमार झा, पाली से नागेंद्र मिश्र व नूतन देवी,
धकजरी से सुनील कुमार झा व शैलेंद्र झा, ब्रह्मापुरा से पुनेन्द्र कुमार झा, विशनपुर से जुबैर अहमद, अभिषेक कुमार गोल्डेन व ब्रजेश कुमार सिंह, समदा से रंजीत मंडल, शाहपुर से दीपक कुमार झा मंटू व समीर झा मोनू, सलहा से चांदनी कुमारी व रेणू देवी, बसैठ से पीतांबर यादव, मनीष प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद व ओमप्रकाश झा, नागदह बलाईन से पवन सहनी, विनय साह व मनोज कुमार साह, मुरैठ से इंद्रजीत पासवान, परौल से सुनील कुमार यादव, परमेश्वरी देवी, चंद्रशेखर यादव व अमरजीत यादव, अड़ेर दक्षिणी से संतोष कुमार झा, अड़ेर उतरी से रौशन कुमार सिंह, नवकरही से प्रवीण कुमार झा, नगवास से भरत कुमार सिंह, परकौली से महेश कुमार यादव व अजीत कुमार ठाकुर, छेमा देवी,मनपौर से आनंद चौधरी शामिल हैं। वहीं सदस्य पद के लिए अंतिम दिन अलग अलग पंचायतों से कुल 155 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!