सुधा होल डे मिल्क पार्लर निर्माण से जिले में शुद्ध दुग्ध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ के खुदरा विपणन तंत्र के विकास एवं रोजगार सृजन, उपभोक्ताओं की सुविधा में होगी वृद्धि::।-जिलाधिकारी
कार्यक्रम को उद्घाटन करते डीएम
मधुबनी
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय पार्ट 2 के तहत कॉम्फेड बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन द्वारा निर्मित सुधा होल डे मिल्क पार्लर का उद्घाटन जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर खजौली में किया गया। गौरतलब हो कि सरकार की सात निश्चय पार्ट 2 योजना के तहत राज्य के युवाओं को जहाँ रोजगार प्राप्त हो रहे हैं, वहीं उनके स्वरोजगार के लिए भी कई कार्य किया जा रहे हैं। बताते चले की इसी कड़ी में जिले के सभी प्रखंड कार्यालय परिसर में सुधा होल डे मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा रहा है साथ ही सदर अस्पताल सहित कई पीएचसी में भी सुधा होल डे मिल्क पार्लर का निर्माण किया जा रहा है। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने स्वयं इसमें अभिरुचि लेते हुए सभी प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सरकारी अस्पतालों में सुधा होल डे मिल्क पार्लर हेतु भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई है। भूमि उपलब्धता को लेकर जिलाधिकारी द्वारा लगातार सभी सीओ के साथ समीक्षा बैठक भी की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि सुधा होल डे मिल्क पार्लर निर्माण का उद्देश्य शुद्ध दुग्ध एवं दुग्ध जन्य पदार्थ के खुदरा विपणन तंत्र के विकास एवं रोजगार सृजन, उपभोक्ताओं की सुविधा आदि को ध्यान में रखते हुए सभी प्रखंड कार्यालय के परिसर एवं कई पीएससी में इसका निर्माण कराया जा रहा है ,जो तीन माह में पूर्ण हो जाएगा। वर्तमान में 30 स्थानों पर कार्य चल रहा है। उक्त अवसर पर डॉ राजेश कुमार जिला पशुपालन पदाधिकारी, डॉ सुभाष चंद्र सिंह प्रभारी पदाधिकारी सुधा दरभंगा, विभव प्रकाश सिंह प्रभारी पदाधिकारी सुधा मधुबनी, अखिलेश झा, चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खजौली अंचल अधिकारी खजौली सहित कई अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।