मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे रंजीत झा
रंजीत झा
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के नागदह गांव निवासी वार्ड नं०-09 के श्याम जी झा के पुत्र मिथिला सच तक न्यूज़ चैनल के संस्थापक रंजीत कुमार झा को उनके कम उम्र में कई विभिन्न सामाजिक दायित्व में बहुत ही सराहनीय एवं बेहतर कार्य को देखते हुए उन्हें 40 वीं विद्यापति सम्मान समारोह में मिथिला सेवा गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है। रंजीत कुमार झा ने बताया है कि मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के द्वारा 14 नवंबर को मधुबनी जिला के बेनीपट्टी में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मिथिला सेवा गौरव सम्मान से सम्मानित के लिए उनका चयन किया गया है। रंजीत झा ने बताया है कि ये उनके जिंदगी का एक गौरवान्वित पल है। जबकि जिले के लिए भी गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने बताया कि मुझे समाज के क्षेत्रों में कार्य करने के दौरान कई विभिन्न कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा। फिर भी मैं सकारात्मक ऊर्जा सोच के साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता रहा। साथ ही उन्होंने मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के अध्यक्ष श्री अमरनाथ झा जी को बहुत-बहुत धन्यवाद से संबोधित किया जो हमें इस लाइक समझे।
ReplyForward
|