तीन दिवसीय मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महासम्मेलन का 13 से15 नवंबर तक होगा आयोजन
जानकारी देते संस्था के अधिकारी
बेनीपट्टी
मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान, बेनीपट्टी के तत्वावधान 40 वां ‘मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह सह मैथिल महा सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन दिनांक 13,14 और 15 नवंबर 2024 को संध्या छः बजे से होने जा रहा है। तीन दिवसीय आहूत उक्त समारोह को विगत वर्षों की भांति इस बार भी ऐतिहासिक बनाने के लिए संस्थान की ओर से व्यापक तैयारी की जा रही है। तीन दिनी उक्त समारोह में उद्घाटन, सम्मान, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी रविवार की शाम बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिथिलांचल सर्वांगीण विकास संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा उर्फ भोलन जी ने दी। संस्थान के संस्थापक सह कार्यक्रम के अध्यक्ष भोलन जी ने बताया कि त्रि-दिवसीय उक्त समारोह के दौरान मिथिला अमृत महारत्न सम्मान स्नेहलता जी एवं मिथिला कालिदास साहित्य रत्न सम्मान दिवाकर जी को प्रदान किया जाएगा। वहीं, मिथिला शिखर सम्मान से अंतरराष्ट्रीय कवि शंभू शिखर, रूपा जी, विकल जी व दीप नारायण विद्यार्थी को नवाजा जाएगा। जबकि इसके अलावा और 7 लोगों को मिथिला गौरव सम्मान से सम्मानित भी किया जाएगा। समारोह में देश-विदेश के मूर्धन्य विद्वान, राजनेता, कवि व कलाकार शिरकत कर शोभा बढ़ाएंगे। नेपाली संस्था ‘लव यू मिथिला’ की संचालिका कलकतिया वाली के नेतृत्व में उनकी टीम समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का जलवा बिखेरेंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध शिक्षाविद सह संस्थान के संरक्षक समिति के सदस्य प्रो. योगानंद झा ने कहा कि मिथिला में वैसे हजारों विभूति व सपूत पैदा हुए, लेकिन विश्व जनकवि बाबा विद्यापति के तोड़ कोई नहीं निकले। महाकवि विद्यापति सबसे आगे हैं। लोग जाति-धर्म व संप्रदाय से ऊपर उठकर विद्यापति को सम्मान देते हैं। उक्त संस्थान के द्वारा आयोजित 40वां मिथिला विभूति स्मृति पर्व समारोह इस साल भी ऐतिहासिक होगा। लगातार 40 वर्षों से बेनीपट्टी में उक्त समारोह आयोजित करने के लिए उक्त संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अमरनाथ झा भोलन बधाई व धन्यवाद के पात्र हैं। अपने संबोधन में राजद के बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष सह नगर पंचायत के वार्ड पार्षद संघ के अध्यक्ष सह संस्थान के प्रधान महासचिव रामबरण राम ने कहा कि संस्थान की ओर से आहूत उक्त तीन दिवसीय समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। पूरा समारोह ऐतिहासिक होगा। बेनीपट्टी क्षेत्र के लोग वक्ताओं के संबोधन के साथ ही विराट कवि सम्मेलन एवं देश-विदेश से ख्याति प्राप्त कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठाएंगे। संस्थान के महासचिव भाग्य नारायण मिश्र ने बताया कि समारोह के अंतिम दिन 15 नवंबर की रात दर्शकों के मनोरंजन के लिए उद्घाटन सत्र के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सदस्य सह देश के सुप्रसिद्ध कलाकार देवानंद झा, इंडियन आइडियल सौम्या मिश्रा, राधे भाई, शिवानी झा, आयुष्मान शेखर, चांदनी झा चकोर, नृत्यांगना चांदनी झा, राजीव रंजन, समीर प्रिया की झांकी टीम आदि जाने-माने कलाकारों की गीत, संगीत व नृत्य की व्यवस्था की गई है। प्रेस कांफ्रेंस में संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नवीन झा, कार्यकारी अध्यक्ष सह अधिवक्ता पंकज कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष शत्रुधन झा, उप प्रधान महासचिव कमल कुमार झा, पत्रकार सह मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार मिश्र, प्रवक्ता विनय कुमार झा, गुलाब झा, सुजीत कुमार मिश्रा, सोनू पाठक, मो. कलामुद्दीन, रतीश पाठक,अजय झा आदि भी मौजूद थे।