विधायक मीना कामत ने दिया भगवान भास्कर को अर्घ्य
अर्घ्य देती विधायका मीना कामत
लदनियां
बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीना कुमारी ने मोतनाजय स्थित आवास पर सूर्य देव व छठी मैया की पूरे विधि विधान से पूजा की। अस्ताचल व उदीयमान भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य दिए और अंतिम परायण कर प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने कहा कि व्रतियों ने विभिन्न नदी व जलाशयों के किनारे भगवान सूर्य की उपासना व छठी मैया की पूजा संतान प्राप्ति व संतान के सुखमय जीवन के लिए की। उन्होंने समर्थकों के बीच प्रसाद का वितरण किया। इसप्रकार चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया। विधायक ने शांति की कामना की।