अभय झा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार;;-डीएसपी
जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
ग्राम नवकरही निवासी अभय कुमार झा के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस संबंध में आज बुधवार को अरेर थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी निशिकांत भारती ने मीडिया कर्मियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिनांक 3 नवंबर 2024 को करीब 1:30 बजे दिन में थाना अध्यक्ष अरेर को सूचना मिली कि ग्राम नवकरही में अभय कुमार झा नामक व्यक्ति अपने घर में मृत पड़े हुए हैं।सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो पाया कि अभय कुमार झा साकिन नवकरही,वार्ड नंबर 10 थाना अरेर जिला मधुबनी अपने कमरे में बिछावन पर मृत पड़े हुए हैं तथा उनके शरीर पर किसी तेज हथियार से कारित जख्मों के निशान हैं। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक मधुबनी के निर्देश और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान शुरू किया गया।अग्रिम छानबीन के क्रम में ज्ञात हुआ कि मृतक अभय कुमार झा की पत्नी अपनी छोटी बच्ची के साथ करीब 10 वर्ष पहले किसी कारणवश उन्हें छोड़ कर चली गई और वापस नहीं आई तब से मृतक अभय कुमार झा घर में अकेले रहते थे और गांव घर में पैंटीग़ का काम करके अपना गुजारा करते थे।वे नशा के आदि थे और अपने कमाई का अधिकतर पैसा नशापान में ही खर्च करते थे।इसी क्रम में करीब तीन माह पहले उनकी दोस्ती अपने पड़ोस के ही अकाश कुमार साकिन नवकरही वार्ड नंबर 10 थाना अरेर जिला मधुबनी,जो बिजली का मीटर लगाने का काम करता था से हो गई।अभय कुमार झा भी नशा का आदि था इसलिए दोनों बराबर साथ में नशापान करते थे।इसी दौरान दिनांक 2 नवम्बर को मृतक अभय कुमार झा एवं आकाश कुमार साथ में कहीं से शराब पीकर अभय कुमार झा के घर पर पहुंचे अधिक नशे में होने के कारण अकाश कुमार द्वारा मृतक को पहली नींबू पानी भी पिलाया गया इसके बाद जब अभय कुमार झा का नशा थोड़ा कम हुआ तो वे पुनः आकाश कुमार को शराब पीने चलने के लिए जिद्द करने लगे।जिससे आकाश कुमार द्वारा इनकार करने पर वह उसके साथ गाली गलौज करने लगा जिसके बाद दोनों में बहस एवं हाथापाई होने लगा।इसी बीच मृतक अभय कुमार झा जो अक्सर अपने बिस्तर पर ही लोहे का हथियार (चाकू) वगैरह रखते थे अकाश को मारने के लिए उक्त हथियार अपने हाथ में उठा लिये जिसके बाद गुस्से में आकाश कुमार उनके हाथ से वह हथियार छीन कर उनके शरीर पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया जिससे अभय कुमार झा बुरी तरह जख्मी होकर अपने बिस्तर पर ही गिर गए और छटपटाने लगे।अभय कुमार झा को लहूलुहान एवं छटपटाते देख आकाश कुमार डर से उनके कमरे का दरवाजा बंद कर के वहां से भाग गया।जिसके बाद अभय कुमार झा की मृत्यु हो गई।इस कांड के अभियुक्त आकाश कुमार को छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद हो गया है जिसे विधिवत जप्त कर लिया गया है।पुलिस की इस छापेमारी दल में थाना अध्यक्ष अरेर नेहा निधि के अलावा थाना के एस आई बेमिसाल कुमार,सिपाही पंचानंद, सिपाही नीतीश कुमार, महिला सिपाही कंचन कुमारी,महिला सिपाही ज्योति कुमारी भी शामिल थी।