सिविल सर्जन ने किया अस्पताल का निरीक्षण।गायब मिले अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार
निरीक्षण करते शिविर सर्जन
बेनीपट्टी
अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी का आज सिविल सर्जन मधुबनी डॉo शंभुनाथ झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रसव घर का भी जायजा लिया जहां कुछ कमियां पाई जाने पर लेबर रूम इंचार्ज को दिशा निर्देश दिया गया ताकि आगे से जो भी कमियां मिली उसे दुरुस्त किया जा सके।इसके अलावा कर्मियों की उपस्थिति पंजी, चिकित्सकों की उपस्थिति पंजी सहित अन्य बिंदुओं पर भी गहन जांच सिविल सर्जन मधुबनी डॉo शंभुनाथ झा द्वारा किया गया। जॉच के बाद मिडिया कर्मियों से बात करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में मरीजों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान करने की दिशा में और काम बाकी है जैसे अल्ट्रासाउंड,ड्रेस सहित अन्य जो भी कमी देखी गई है उसे जल्द विभाग से पत्राचार के बाद ठीक कर लिया जाएगा भविष्य में हर तरह के जॉच की सुविधा और हर विभाग के डॉक्टर अस्पताल में रहेंगे। जांच के समय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार के अनुपस्थित रहने और अपने अनुपस्थित रहने का आवेदन व्हाट्स ऐप पर भेजने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी तरह की छुट्टी अभी मान्य नहीं है इनके ऊपर विधि सम्मत कारवाई की जायेगी और लिखित कारण भी पूछा जायेगा।मौके पर अस्पताल प्रबंधक सुशील कश्यप, ड्रॉo अमित कुमार साह, डॉo अमित कुमार,प्रधान लिपिक हितेंद्र कुमार सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे।