अपराधिक मामलों पर पुलिस को जल्द लेना होगा एक्शन नहीं तो होगी कारवाई ;;-डीएसपी
बैठक करते डीएसपी
बेनीपट्टी
अनुमंडल स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में 4 नवंबर 2024 सोमवार को एसडीपीओ बेनीपट्टी निशिकांत भारती की अध्यक्षता में अपराधिक गतिविधियों में अकुंश लगाने को लेकर अनुमंडल के सभी थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग हुई।इस दौरान डीएसपी ने सभी थानेदारों उनके थाना क्षेत्र में घटित कांडों की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया।मौके पर सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बेनीपट्टी नीरज कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार, खिरहर थाना अध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, साहरघाट थाना अध्यक्ष अरविन्द कुमार, अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि सहित अन्य थाना अध्यक्ष भी मौजूद थे।