अपराधियों ने घर में घुसकर कि युवक की हत्या
जांच करते पुलिस
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी के अरेर थानाअतर्गत नवकारही गांमें में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने घटक का हथियार से कई जगह शरीर को गोदकर हत्या कर दी है। हत्या की खबर रविवार के सुबह परिवार के सदस्यों के द्वारा अरेर थाना अध्यक्ष को दिया गया। अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात की, शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नवकारही गांव के भाग्यनारायण झा के पुत्र अभय झा को अपराधियों ने घातक हथियार से हत्या कर घर में छोड़ दिया था। मृतक घर में पड़ा हुआ था। परिवार के अन्य सदस्यों ने जब अभय झा देर समय तक घर नहीं खोला तब परिवार के सदस्य देखने को गया तो पता चला कि उसकी हत्या कर दी गई है। उसके बाद पुलिस सूचना दी गई। अरेर थाना अध्यक्ष नेहा निधि ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है । लाश पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है।