अन्नकूट पर लगे भगवान को 434 व्यंजन के भोग
भगवान
खजौली
प्रखंड के सुक्की पंचायत के सुक्की उत्तरी टोल स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर में मंगलवार को अन्नकूट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान भगवान श्रीराम लला युगल सरकार को श्रद्धालुओं द्वारा 434 व्यंजन के भोग लगाए गए। उत्सव को लेकर मंदिर परिसर की साफ सफाई की गई थी एवं उसे आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह से ही मंदिर परिसर में साधु-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। गांव एवं आसपास की महिलाओं द्वारा मंगलगान गया जा रहा था। मंदिर के पूजारी एवं उत्तराधिकारी बाबा निर्मल दास जी के नेतृत्व में साधु-महात्माओं, भजन मंडलियों, श्रद्धालुओं द्वारा भजन, कीर्तन, प्रवचन एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा था, जो सुबह से शुरु होकर शाम तक चलता रहा। शाम में ग्रामीणों एवं मंदिर के महंथ बाबा राम लखन दास जी महाराज के सैजन्य से भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। भंडारे में सुक्की एवं आसपास के गांवों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी दर्जनों साधु, महात्मा एवं श्रद्धालु शामिल हुए। देर शाम तक भंडारे का कार्यक्रम जारी था। इस अवसर पर भजन गायक तपेन्द्र दास, अरुण कुमार सिंह, राम चन्द्र दास, सीताराम दास ने अपनी प्रस्तुति दी। मौके पर प्रमुख कुमारी उषा, जिला पार्षद दीपक कुमार सिंह, बाबा श्याम दास, विष्णुदेव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।