बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक गृह का निरीक्षण किया डीएम
निरीक्षण करते डीएम
मधुबनी
जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने बालिका गृह एवं विशिष्ट दत्तक गृह का निरीक्षण किया। बालिका गृह का निरीक्षण के क्रम में खान पान के सामग्री से लेकर रसोई घर, कमरों तथा प्रांगण की सफाई का जायज़ा लिया गया। उन्होंने बालिकाओं से भी बातचीत कर व्यवस्था का फीड बैक भी लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा पढ़ाई तथा खेल की सामग्री का ध्यान पूर्व जांच किया गया तथा बच्चियों के कौशल विकास को लेके कार्य करने को निदेश दिया गया। इसके उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा विशिष्ट दत्तक गृह का निरीक्षण किया गया। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई आशीष अमन ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों के टीकारण कार्ड तथा डॉक्टर की उपलब्धता से संबंधित पंजी की जांच की गई। उन्होंने कहा कि समय समय पर औचक निरीक्षण किया जाएगा। दोनों गृहों की सफाई एवं उपलब्ध सुविधाएं संतोषजनक थी जिसे बनाए रखने का निदेश भी दिया गया। उक्त अवसर पर समिति के सदस्य डीएसपी मती रश्मि, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस के साथ अन्य कर्मीगन आदि उपस्थित थे।