December 23, 2024

अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा 

0
बैठक करते एसडीएम 
बेनीपट्टी 
अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी के कार्यालय प्रकोष्ठ में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की एक बैठक अनुमंडल पदाधिकरी बेनीपट्टी मनीषा की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत की गई। सर्वप्रथम एसडीओ बेनीपट्टी द्धारा बैठक के एजेंडा के संबंध सभी सात बिंदुओं को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों से खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के संबंध में आमजनों तक जानकारी मुहैया कराने आग्रह किया। साथ ही आधार सीडिंग के संबंध में एसडीओ के निर्देश पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि सभी उपभोक्ताओं को साल में एक बार ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा, इसमें उपभोक्ता स्वयं जनवितरण प्रणाली विक्रेता के दूकान पर जाएंगे और पोस मशीन के माध्यम से अपने जीवित होने के प्रमाणस्वरूप ई-केवाईसी कराएंगे, परन्तु जिनका आधार सीडिंग नहीं हुआ है उनका आधार सीडिंग अब जनवितरण दुकान पर नहीं होगा बल्कि उन्हे अब प्रपत्र-ख के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी उपभोक्ताओं को अनाज मिलेगा।भाजपा के प्रतिनिधि मदन कुमार कर्ण के द्वारा मांग की गई कि जिन पात्र लाभुकों का नाम राशन कार्ड से कट गया है उनका नाम जोड़ने की व्यवस्था किया जाए। एमएलसी प्रतिनिधि सुजीत झा एवं जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी कुमारी के द्वारा राशन कार्ड हेतु योग्य व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में जोड़ने हेतु कैम्प लगाने की माँग की। विशुनदेव यादव के द्वारा आवंटित मिट्टी तेल सही मात्रा में डीलर तक पहुंचे यह सुनिश्चित करने का आग्रह अनुमंडल पदाधिकारी से किया गया। जिला परिषद सदस्या शोभा भारती द्वारा मांग की गई कि डीलर सही वजन उपभोक्ता को दें और दीपावली को देखते हुए सभी उपयोक्ताओं को किरासन तेल भी उपलब्ध कराया जाए। विधायक प्रतिनिधि जयसुन्दर मिश्र के द्वारा क्षोभ प्रकट किया गया कि बार-बार आग्रह करने के बावजूद गैस एजेंसी द्वारा गैस वाहन पर फ्री होम डिलीवरी नहीं लिखवाया गया है, जिसके आड़ में उपभोक्ताओं से अवैध वसूली की जाती है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बेनीपट्टी एफसीआई गोदाम में बिना वजन किए हुए ही अनाज जनवितरण विक्रेता को दिया जाता है, इस पर त्वरित जाँच की जाए। विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव द्वारा मांग की गई कि उपभोक्ताओं को सही वजन से अनाज मिले एवं जनप्रतिनिधि का सम्मान पदाधिकारीगण करें यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बैठक में सभी गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पंप मालिकों को भी अगली बैठक में बुलाने का अनुरोध अरुण कुमार यादव के द्वारा किया गया।जिला पार्षद नसीमा प्रवीण द्वारा जनवितरण विक्रेता नासरा प्रवीण के विरुद्ध कारवाई करने की मांग की गई, उन्होने बताया कि आमजनों का उनके प्रति घोर आक्रोश है। अतः उनकी दुकान का विज्ञप्ति रद्द किया जाए।सीपीआई के प्रतिनिधि आनन्द कुमार झा के द्वारा राशन कार्ड बनाने की सरल प्रक्रिया अपनाने की मांग की गई।जिला पार्षद रीना देवी के द्वारा बताया गया कि एमओ हरलाखी जनप्रतिनिधि का सम्मान नहीं करते साथ ही उन्होंने हरलाखी के गोदाम में चावल की गुणवता पर सवाल उठाया। बैठक में चारों प्रखंड के एमओ, एजीएम , विजय कुमार यादव, सुजीत झा, विशुनदेव यादव, नसीमा प्रवीण , रीना देवी, शोभा भारती , लक्ष्मी कुमारी , ज्योति देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!