December 23, 2024

राजनगर महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलरी एक्जीविजन में 35% तक बम्पर डिस्काउंट 

0
जानकारी देते 
मधुबनी 
राजनगर के प्रतिष्ठित शो रूम महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलरी एक्जीबिशन में बम्पर डिस्काउंट ऑफर है ! इस बार महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स, राजनगर में आयोजित ज्वेलरी एक्जीबिशन में शानदार आभूषणों पर 35% तक का बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सोने, चांदी, डायमंड और अन्य बेशकीमती ज्वेलरी की बेहतरीन रेंज इस प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण है। डायमंड ज्वेलरी पर विशेष रूप से फ्लैट 20% की छूट उपलब्ध है, जिससे यह आपके खास अवसरों के लिए एक आदर्श खरीदारी का मौका बन जाता है। यह एक्जीबिशन शादी-ब्याह और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है, ताकि ग्राहक अपने बजट में मनपसंद आभूषण खरीदकर अपने पलों को और भी खास बना सकें।दिनांक: 25 अक्तूबर 2024 से छठ तक ऑफर है l इस विशेष अवसर का लाभ उठाने के लिए समय पर आएं और आकर्षक छूट का फायदा लें! शादी-विवाह से जुड़ी ज्वेलरी की बढ़ती मांग को देखते हुए अग्रिम बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, ताकि आपके खास दिन के लिए मनचाही ज्वेलरी समय पर तैयार हो सके।महादेव साह अमरनाथ प्रसाद ज्वेलर्स विश्वास का नाम, परंपरा का प्रतीक।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!