हरिमोहन झा हत्याकांड का हुआ उद्भेदन, एक अपराधी गिरफ्तार::-एसडीपीओ
जानकारी देते डीएसपी
बेनीपट्टी
हरिमोहन झा हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।इस घटना क्रम की विस्तृत जानकारी गुरुवार को थाना परिसर बेनीपट्टी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए एसडीपीओ बेनीपट्टी निशिकांत भारती ने बताया कि दिनांक 21अक्टूबर 2024 को समय करीब 10:30 बजे रात्रि में बेनीपट्टी थाना को सूचना मिली कि ग्राम धनौजा निवासी हरिमोहन झा को किसी अपराधकर्मी द्वारा गोली मार दिया गया है।सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष इस आई कंदन बास्की वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तबतक हरिमोहन झा के परिजनों द्वारा उन्हें गंभीर स्थिति में उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।इस दौरान मृतक हरिमोहन झा के परिजनों द्वारा बताया गया कि कोई अपराधकर्मी हरिमोहन झा के मोबाइल पर फोन कर उन्हें धनौजा चौक पर बुलाकर वहीं पर गोली मारकर हत्या कर दिया है।इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीओ बेनीपट्टी निशिकांत भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से अपराधकर्मियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर विधिवत छापेमारी कर मोबाइल नंबर के धारक अर्जुन यादव ग्राम रामनगर, वार्ड नंबर 9 थाना साहरघाट, जिला मधुबनी जिसके द्वारा मृतक हरिमोहन झा को फोन कर बुलाया गया था को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके द्वारा अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया गया है कि वह अपने साथियों मनोज यादव,बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत मिश्रा, हैप्पी मिश्रा,मिथुन गिरी एवं मुकेश यादव के साथ मिलकर शराब का कारोबार करते हैं जिसमें मृतक हरिमोहन झा पुलिस को सूचना देकर व्यवधान उत्पन्न करते थे तथा परेशान किया करते थे।इसी कारण उक्त आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि 9 :30 बजे के आसपास फोन कर के हरिमोहन झा को धनौजा चौक पर बुलाकर उनका गोली मारकर हत्या कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपी अर्जुन यादव का अपराधिक इतिहास रहा है और इनपर साहरघाट थाना में भी कई मामला दर्ज है। पुलिस की ओर से इस छापेमारी दल में थाना के एस आई कंदन बास्की, एस आई हरेराम पासवान, ए एस आई मुकेश कुमार, ए एस आई रंजीत कुमार यादव, मिथिलेश कुमार व अश्विनी कुमार निराला शामिल थे।