65 पंचायत सरकार भवन का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास:- कार्यपालक अभियंता
कार्यक्रम में शामिल
मधुबनी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी मुख्यालय के भवन निर्माण विभाग सभागार में र्चुअल माध्यम से 65 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में सैकड़ों पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किये। गुरुवार को मधुबनी भवन निर्माण विभाग के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए शिलान्यास का सीधा प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी में भी 65 पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया।
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि 6 से 9 महीना के अंदर जिले के 65 पंचायत भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जएगा । विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताएं की सरकार के निर्देशानुसार कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि समय अवधि पर कार्य संपन्न कराए जाएंगे। कार्य गुणवत्ता पूर्ण संपन्न होगा। कार्यक्रम में विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित थे।