हरिमोहन झा हत्याकांड में पांच लोगों के खिलाफ हुई प्राथमिकी
फाईल फोटो हरिमोहन झा
बेनीपट्टी
थाना क्षेत्र के ग्राम धनौजा निवासी हरिमोहन झा के हत्या मामले में पुलिस ने मृतक श्री झा के पुत्र प्रियांशु कुमार झा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।मृतक श्री झा के पुत्र द्वारा दिये गये आवेदन में यह उल्लेख किया गया है कि उनके पिता यानी हरिमोहन झा के मोबाइल पर विगत 21 अक्टूबर 2024 की रात्रि में समय करीब 9 बजे बॉबी मिश्रा ने फोन कर बाहर रोड पर बुलाया लेकिन उन्होंने कहा कि जिसको हमसे मिलना है हमारे दरवाजे पर आए।फिर मनोज नाम के व्यक्ति का फोन आया और वह बात करते बाहर चले गए।इसके थोड़ी देर बाद मृतक के बड़े पुत्र के मोबाइल पर फोन आया कि आप के पिता राजकुमार के दुकान के आगे गिरे पड़े हैं।इसके बाद जब परिजन वहां पहुंचे तो श्री झा खून से लटपट पड़े थे और उनके शरीर में गोली लगा था। जहां से थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी गौतम कुमार को सुचना दी गई सूचना पर तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था थाना अध्यक्ष द्वारा कराकर घटना स्थल पर भेजा गया जहां से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।थाने में प्राप्त आवेदन के आधार पर बॉबी मिश्रा उर्फ विक्रांत, हैप्पी मिश्रा ,मिथुन गिरी,मनोज सहित पांच ज्ञात और 5 से 7 अज्ञात के विरुद्ध इस हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में थाना पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के हिरासत में ले लिया है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा कर देगी अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।