पुलिस प्रशासन की संरक्षण से बाल बालाएं लगा रही ठुमके, अश्लीलता के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई:-डीएसपी
कार्यक्रम में बच्चे नाचती
हरलाखी
एक तरफ पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति समिति की बैठक के दौरान डीजे सहित बाल बालाओं की नाच पर प्रतिबंध लगाने का दावा किया जाता है। वहीं दूसरी तरफ हरलाखी में वर्दीधारी मंच पर चढ़कर बाल बालाओं को अश्लीलता पड़ोसने में मशगूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला थाना हरलाखी थाना क्षेत्र के कमतौल की है। जहां बाल बालाएं अश्लील गीतों पर डांस कर रही है और उसपर युवाओं के द्वारा रुपये की बरसात हो रही है। वहीं स्थानीय चौकीदार रामलखन पासवान के द्वारा वर्दी पहनकर मंच खाली करवाने में मशगूल है। राम विकाश कुमार भी स्टेट पर चढ़कर साइड करवा रहे लोगों को। उक्त दोनों चौकीदार हत्लखी थाना में कार्यरत हैं। इधर तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े होने लगे है। सबसे हैरत की बात यह है कि इन दोनों पूजा के आड़ में अश्लीलता पड़ोसी जा रही है जिसे मिथिला की धरती भी दूषित हो रहा है। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व में मिथिला जगत अभियान फाउंडेशन की संचाली का बिट्टू कुमारी मिश्रा ने हरलाखी थाना सहित कई थाने में आवेदन देकर अश्लीलता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन यह सभी दावा खोखला साबित हो रहा है। इतना ही नहीं अश्लीलता के खिलाफ आज कई सालों से बिटिया का संगठन लगातार आम लोग पुलिस प्रशासन व सरकार से फरियाद लगाकर थक चुकी है। हर जगह से इन बेटियों को निराशा हाथ लगी है जो हमारे मिथिला मैथिली समाज के लिए चिंता का विषय है। जिस जगह यह कार्यक्रम अथवा गाना पुरुष समाज बड़े-बड़े चाव से इस्तेमाल करके आनंद लेते हैं उसे जगह बेटियों व महिलाओं को लज्जित होकर और असहज महसूस करना पड़ती है। हालांकि बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती से पूछे जाने पर आरोपी चौकीदार के विरुद्ध जांचोपरांत कार्रवाई की बात कही गई है। बहरहाल देखना होगा कि वरीय पदाधिकारी ऐसे खाखी धारी के खिलाफ कबतक कार्रवाई करती है।