ठेकेदार हरिमोहन झा को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मारकर कर दी हत्या
बेनीपट्टी
बेनीपट्टी थाना अंतर्गत ग्राम धोनौजा निवासी ठेकेदार हरिमोहन झा की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात समय करीब दस बजे घर से बुलाकर गोली मारकर निरशंस हत्या कर दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात हरिमोहन झा अपने घर पर भोजन कर रहे थे तभी उनके मोबाइल पर फोन आया ।फोन आने के बाद उन्होंने जल्दी जल्दी भोजन किया और परिवार में बताकर निकल गए की आ रहे हैं चौक पर एक आदमी बुला रहा है।कुछ ही देर के बाद स्थानीय लोगों ने परिजन को सूचना दिया कि जल्दी चौक पर आइए। परिजनों भागते हुए चौक पर पहुंचे जहां मृतक हरिमोहन झा का शरीर गोलियों से अज्ञात अपराधियों ने छन्नी कर दिया था। गंभीर हालत देखते हुए हरिमोहन झा को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।
बताया गया है कि मृतक श्री झा को तीन गोली मारी गई है।मृतक अपने पिछे दो पुत्र एवं दो पुत्री छोर गए हैं जिनकी शादी भी नहीं हुई है। परिवार में मृतक अकेले ही कमाने वाले थे जिनसे इनका घर बार चल रहा था।घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।इधर घटना स्थल का फॉरेंसिक टीम ने भी जायजा लिया है जहां से फॉरेंसिक टीम ने कुछ जरूरी सेंपल भी अपने साथ ले गई है।इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसडीपीओ बेनीपट्टी निशिकांत भारती ने कहा है कि प्रथम दृश्यता यह घटना शराब माफियाओं का सिंडिकेट लग रहा है जिसपर प्रशासन बारीकी से अनुसंधान करने में जुट गई है इसके अलावा टेक्निकल सेल को भी जांच के लिए लगाया गया है मृतक को जिस नम्बर से कॉल किया गया था उसपर भी जांच जारी है और अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की कई टीम लगातार जगह जगह छापेमारी कर रही है। खबर लिखे जाने तक एफआईआर की प्रक्रिया चल रही थी वहीं इस मामले में किसी के पकड़े जाने की सूचना अभी नहीं मिली है।