December 23, 2024

आईजी ने एसपी के साथ किया समीक्षात्मक बैठक

0
बैठक करते आई जी
मधुबनी 
सहारा न्यूज़ ब्यूरो 
जिला पुलिस कप्तान के कार्यालय कक्ष मेमिथिला क्षेत्र के आईजी राजेश कुमार ने मधुबनी एसपी सुशील कुमार से क्राइम कंट्रोल एवं बेहतर पुलिसिंग को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया।मधुबनी जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मिथिला क्षेत्र दरभंगा के पुलिस महानिरीक्षक ने गुरुवार के दिन मधुबनी पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक किया। बैठक के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु कई जरूरी निर्देश भी दिए। बैठक में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी पर्व दीपावली, छठ आने वाली है, जिसको देखते हुए मधुबनी पुलिस बॉर्डर से लेकर जिले तक पूरी तरह एक्टिव रहे। ऐसे में बदमाशों पर खासकर नजर बनाकर रखें, ताकि विधि व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न ना करें। पूजा पाठ के समय उचक्कों पर नजर रखें। इस दौरान जिस भी व्यक्ति पर शक हो, उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें। पुलिस कार्रवाई करने से जरा भी पीछे ना हटे। त्योहार के मद्देनज़र खासकर बिहार में शराबबंदी है, जिसे सख़्ती से लागू करने को लेकर बॉर्डर पर एसएसबी से सहयोग ले और शराब तस्कर, कारोबारी व पियक्कर पर पैनी नजर बनाकर रखें। शराब तस्कर व कारोबारी पर पुलिस कठोर कार्रवाई करें। पुलिस महानिरीक्षक ने निर्देश दिया कि,अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस रात्रि गश्ती करें। प्रतिदिन शहर के साथ जिले के हर कोने-कोने में सघन वाहन जांच अभियान चलाए।इस दौरान आईजी राजेश कुमार ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियो को कई निर्देश दिया। उन्होंने कहा अपराधियों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि  कार्य मे लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान एसपी सुशील कुमार समेत सभी एसडीपीओ, थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!