दिव्यांगजनों के बीच एसडीएम ने किया ट्राई साईकिल का वितरण
कार्यक्रम में एसडीएम
बेनीपट्टी
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के माध्यम से आज ग्राम लोहड़ा सिबौल निवासी रोशन कुमार को बुनियादी केंद्र के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी मनीषा ने कार्यालय प्रकोष्ठ में बैटरी रहित ट्राई साइकिल प्रदान की ।इस दौरान एसडीएम मनीषा ने बताया कि बिस्फी प्रखंड के लोहड़ा सिबौल निवासी रौशन कुमार को आज ट्राई साईकिल उपलब्ध कराया गया है।यह सुविधा दिव्यांग जनों को दी जा रही है जिससे उनके जीवन में किसी तरह की समस्या नहीं रहे।जिसमें बुनियादी केंद्र बेनीपट्टी प्रबंधक शंभू नाथ यादव, लेखपाल कामिनी कुमारी, वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट मोहम्मद आदिल हुसैन,अनुमंडल लिपिक दीपक कुमार आदि उपस्थित थे ।