December 23, 2024

पूर्व विधायक राजकुमार पूर्वे के 28 वीं पुण्य तिथि  मनाई गई 

0
कार्यक्रम में शामिल नेताओं 
बेनीपट्टी 
मिथिलांचल में भूमि आंदोलन के अग्रणी भूमिका में रहे बिस्फी विधान से 4 बार विधायक कॉम राजकुमार पूर्वे के 28 वीं पुण्य तिथि पर बेनीपट्टी के धकजरी में श्रद्धांजली सह संकल्प सभा कॉम आनंद कुमार झा के अध्यक्षता में हुई । कॉम राजकुमार पूर्वे के स्मारक पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अर्पित करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा जमींदारी उन्मूलन, भूमिहीनों को ज़मीन , सामाजिक शोषण का खात्मा करने के आंदोलन में कॉम राजकुमार पूर्वे का योगदान बुलाया नही जा सका । किसानों एवं  मजदूरों के बुनियादी सवालों को लेकर लगातार संघर्षशील कॉम पूर्वे  गरीबों का मसीहा थे । आज के परिवेश में पुनः किसान आंदोलन को लेकर सड़क पर उतरना होगा। श्रद्धांजली देते हुए राज्य परिषद सदस्य लक्ष्मण चौधरी , सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्रा , कार्यकारिणी सद्स्य अशेश्वर यादव , शहर मंत्री मोतीलाल शर्मा , पार्टी नेता बलराम यादव ,बिस्फी अंचल मंत्री महेश यादव , सुचिंद्र राय , संतोष पूर्वे , नारायण पूर्वे , अजीत ठाकुर , सियालाल पासवान , विजय चंद्र घोष  ,राजेंद्र मिश्रा ,शांति देवी  सहित कई लोग उपस्थित रहे । वक्ताओं ने कहा कॉम राजकुमार पूर्वे के अधूरे कार्य को पूरा करने का संकल्प लेते हुए हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है । पूर्वे जी भूमि आंदोलन के पूरे बिहार के अग्रणी नेता थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!