लदनिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
डीएम जांच करते
मधुबनी
जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में लदनिया प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने साफ सफाई पर काफी असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से साफ सफाई का निर्देश दिया। जांच के क्रम में कुछ पंजीयों एवं अभिलेख अधतन संधारित नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि सभी पंजियो को हर हाल में अधतन रखें। उन्होंने आंगनबाड़ी केदो के भवन निर्माण को लेकर भी प्रखंड विकास प्राधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आरटीपीएस, लोक शिकायत ,सूचना का अधिकार एवं न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए इसका ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि जनशिकायतों को पूरी गम्भीरता से लेकर उसका ससमय निष्पादन करे।उन्होंने अंचल अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले थाना दिवस पर प्राप्त शिकायतों के आलोक में उसका त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करे।