उच्चैठ शक्तिपीठ प्रांगण में गांधी जयंती पर झाडू लगाकर एमएलसी ने स्वच्छता का दिया संदेश
कार्यक्रम में एमएलसी घनश्याम ठाकुर
बेनीपट्टी
बुधवार को उच्चैठ शक्तिपीठ के प्रांगण में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बिहार सरकार के विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मंदिर प्रांगण में झाडू लगाते हुए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जयंती पर सफाई अभियान में भाग लिया।आगामी दुर्गापूजा से पूर्व श्रद्धालुओं को होने वाली समस्याओं से जुड़ा मामला ग्राम कछड़ा से बनकट्टा जाने वाले मुख्य सड़क पर लगातार लग रहे जलजमाव की जानकारी मिलते ही विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर ने आर डब्ल्यू डी के जे ई को फोन लगाकर तुरंत इस सड़क को सुधार करने का आदेश दिया है ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओं को उच्चैठ शक्तिपीठ तक पहुंचने में किसी तरह की परिसानी नहीं हो।