स्वच्छता दिवस सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करते एसडीएम
बेनीपट्टी
नगर पंचायत बेनीपट्टी अंतर्गत ब्लॉक रोड स्थित राजमहल विवाह भवन में स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर स्वच्छता दिवस सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बेनीपट्टी की तरफ से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अंतर्गत नगर पंचायत के सभी जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया।इस अभियान के तेहत नगर पंचायत बेनीपट्टी के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद सहित सभी कर्मियों ने सम्पूर्ण जगहों पर घूम घूम कर सफाई अभियान चलाया साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरूक भी किया।कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों को नगर पंचायत के तरफ से आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल व प्रसस्ति- पत्र उपस्थित पदाधिकारीयों के हाथों से दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम मनीषा ने किया।मौके पर एसडीपीओ निशिकांत भारती, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आंनद, प्रधान लिपिक रोहित कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी शिवकुमार,पार्षद राम वरण राम,हेना कौशर,सुनील नायक, डॉ0 पी आर सुल्तानिया,हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर,मुख्य पार्षद मंजू देवी,उपमुख्य पार्षद दीप शिखा,रूपन साह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।