December 23, 2024

सेवा निवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का  आयोजन

0
विदाई कर्यक्रम
मधुबनी
स्थानीय जे एम डी पी एल महिला महाविद्यालय में सहायक प्राध्यक डॉ साध्वी कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मी  यामुन चौधरी के सेवा निवृत्ति पर सम्मान सह विदाई समारोह का  आयोजन किया गया। समारोह सभागार में आयोजित किया गया।डॉ साध्वी कुमारी शोभा यात्रा के साथ सभागार पहुंची। शोभा यात्रा में डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ अन्नपूर्णा कुमारी, प्रो मीना कुमारी, डॉ पूजा गुप्ता, डॉ शिव कुमार, डॉ आलम के साथ कई शिक्षक और छात्राएं सम्मिलित हुए।सम्मान तथा विदाई समारोह का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ। स्वागत गान अराधना ,और संजना ने गाया।डॉ अनिल कुमार चौधरी ,प्रधानाचार्य,ने डॉ साध्वी कुमारी तथा यामुन चौधरी को पाग और दोपटा से सम्मानित किया।महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की छात्राओं ने भी डॉ साध्वी कुमारी तथा प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी का पुष्पमाला से सम्मान किया।समारोह को डॉ नीलम बैरोलिया, डॉ शुभ कुमार साहू, डॉ अमर कुमार , डॉ भारत भूषण राय ,डॉ निवेदिता कुमारी, डॉ अन्नपूर्णा कुमारी, प्रो मीना कुमारी , डॉ शशि बाला झा, डॉ लाल बाबू साह, प्रो रेखा कुमारी, डॉ पूनम अग्रवाल, डॉ श्वेता, श्रीमति पूनम खर्रे और छात्रा प्राची प्रिया ने संबोधित किया।वक्ताओं ने डॉ साध्वी कुमारी के साथ अपने संस्मरण से सभागार में उपस्थित समुदाय को अवगत कराया।  वक्ताओं ने डॉ साध्वी कुमारी और यामुन चौधरी के सेवा की प्रशंसा की।छात्रा आराधना संजना ,उजाला,राधा और चंदा ने विदाई गीत गाकर सभा को भाव विभोर कर दिया।प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने डॉ साध्वी कुमारी और यामुन चौधरी की सेवा की प्रशंसा की तथा दोनो के दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की।सभा में डॉ सविता वर्मा, डॉ मीना आजाद, डॉ के के ठाकुर, डॉ चंद्रगुप्त शर्मा,डॉ विनय कुमार दास, डॉ हेम कुमार झा, डॉ शक्ति कुमारी, डॉ सुमन, डॉ प्रिया कुमारी, डॉ ममता कुमारी, डॉ पूनम सिंह, डॉ शिव कुमार पासवान, डॉ आलम ,अशोक झा, गोविंद झा,श्याम महासेठ, उत्कर्ष अंकित,दिलीप सिंह,प्रमोद अग्रवाल,शाहीन ,छात्रा प्रियंका पंडित,प्रीति पंडित आफरीन के साथ सैकड़ों महाविद्यालय कर्मी और छात्राएं उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ अनिल कुमार चौधरी ने की तथा संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ अरिंदम कुमार ने किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!